ग्वालियर। पैतृक गांव का निवासी होने के हवाले से एक युवक ने सराफा कारोबारी का भरोसा जीता और सोने की सात अंगूठियां घर में दिखाने के नाम पर ले गया। अंगूठियों के बदले में ठग एक हार भी रख गया था, लेकिन कसौटी से परखने पर वह नकली निकला। ठगे गए कारोबारी ने पहले इंतजार किया, लेकिन युवक नहीं लौटा ,तो आखिरकार गुरुवार को बहोड़ापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर निवासी गजेंद्र सिंह यादव की टोपी बाजार में शिवम ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के जेवरात की दुकान है। बुधवार सुबह एक युवक उनके घर पर आया और सोने की अंगूठियां खरीदने की इच्छा जताई। उसने गजेंद्र सिंह की दुकान से सोने सात अंगूठी पसंद कर लीं। अंगूठी पसंद आने के बाद युवक ने कहा ,कि वह अंगूठी घर दिखा कर आता है और इसके एवज में वह अपना सोने का हार दे गया। इसके बाद यादव इंतजार वह इंतजार करते रह गए, लेकिन युवक वापस नहीं आया। करीब दो घंटे बीतने के बाद भी जब युवक वापस नहीं आया ,तो गजेन्द्र ने दुकान से सोना चेक करने की कसौटी मंगाई तो पता चला कि हार नकली है। इसके बाद वह थाने पहुंचे और वारदात की शिकायत दर्ज कराई।
गांव के किस्से सुना ठग ने जीता विश्वास
पीड़ित ने पुलिस को बताया, कि ठग ने खुद को उसके पैतृक गांव फूलपुर गांव का निवासी बताया। उसने गांव के किस्से सुनाकर और वहां के निवासियों का हवाला देकर यह जता दिया कि युवक वाकई उसी गांव का है, और कारोबारी गजेंद्र सिंह को भी जानता है। इसी भरोसे में कारोबारी ने बगैर जांच किए ही हार रख लिया और उन्होंने अंगूठियां दे दीं।
CCTV फुटेज में दिखा ठग
गजेंद्र की दुकान में लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग में ठग के स्पष्ट फुटेज मिले हैं। पुलिस ने फुटेज लेने के साथ ही ठग की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अब आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल कर ठग के सहयोगियों और मोडस-ऑपरेंडी के बारे में जानने की कोशिश कर रही है। ग्वालियर के CSP नागेंद्र सिंह सिकरवार ने भरोसा जताया है कि सराफा कारोबारी से ठगी करने वाला जल्द ही पकड़ा जाएगा।