الرئيسية एमपी समाचार ज्वेलर्स शॉप में 1 करोड़ की डकैती, सो रहे दुकान मालिक को...

ज्वेलर्स शॉप में 1 करोड़ की डकैती, सो रहे दुकान मालिक को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा

file photo

सीधी। जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी घटना सामने आई है। यहां के एक ज्वेलरी शॉप में हथियारबंद बदमाशों ने करीब एक करोड़ की डकैती को अंजाम दिया गया है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं दुकान के मालिक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रीवा के लिए रेफर किया गया।

मझौली थाना अंतर्गत गीता ज्वेलर्स में बीती रात आधा दर्जन हथियारों में बदमाशों ने धावा बोलकर करीब एक करोड़ कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी उठा ले गए। घटना के वक्त दुकान मालिक दुकान में ही सो रहा था, उसके साथ मारपीट की गई और बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।

दुकान के मालिक को अधमरा कर दिया। उसके हाथ और पैर में फैक्चर हो गया है। वह सिर पर गंभीर चोट आई है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मझौली थाना क्षेत्र से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों का लगाया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version