सुमावली | मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। बावजूद इसके मतदान के दौरान हिंसा की खबरे भी सामने आ रही हैं। मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी से उस वक्त हड़कंप मच गया तब लोग मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। इस दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिस वजह से कुछ देर तक वोटिंग को रोकना पड़ा।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। विवाद को बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। वहीं सुमावली विधानसभा क्षेत्र के पचौरीपुरा और धर्मजीत का पुरा में भी दो पक्ष आपस में भीड़ गए और फायरिंग शुरू कर दी।
हालांकि यहां किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन टिकटोली गांव में हुई फायरिंग में एक मासूम घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा पीपरीपुरा और घूघस में मतदान स्थल से वर्ग विशेष को फायरिंग कर भगा दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार मतदाताओं को लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे।