Thursday, April 17, 2025

UK में कोरोना के 24 घंटे में 1 लाख ज्यादा मामले आए सामने

नई दिल्ली। कोरोना ने एक बार फिर यूरोपीय देशों में तबाही मचानी शुरु कर दी है। इसका सबसे ज्यादा असर एक बार फिर से ब्रिटेन दिख रहा है। यहां कोरोना संक्रमण के सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्रिटेन में 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन में पिछले साल भी कोरोना ने भारी तबाही मचाई थी और एक बार फिर इसने विस्फोटक रुप ले लिया है।

 

 

ब्रिटे के प्रधानमंत्री अभी तक देश में लॉकडाउन लगाने से इंकार करते रहे हैं लेकिन लगता नहीं कि अब उनके पास कोई और चारा बचा है। समाचर एजेंसी AFP के मुताबिक ब्रिटेन में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 1,06,122 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले आए हैं।

 

आपको बता दें कि कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ब्रिटेन में अब तक 1.10 करोड़ से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 1,47,573 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव के मामले में ब्रिटेन यूरोप में सबसे अधिक प्रभावित देशों में एक है। वैसे ब्रिटिश सरकार वैक्सीनेशन में तेजी ला रही है और देश में अब तक 3 करोड़ से अधिक लोगों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है। इससे पहले यहां सोमवार को भी कोरोना वायरस के 91,743 केस सामने आए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!