G-LDSFEPM48Y

1 साल पहले पत्नी ने लिखाइ थी पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट, हुआ ये बडा खुलासा

ग्वालियर। जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में करीब 1 साल पहले फेरन जाटव की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फेरन जाटव की उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट के 9 दिन पहले ही उसकी पत्नी और उसके प्रेमी एवं एक अन्य साथी ने हत्या कर दी थी और एक सूखे कुएं में उसके शव को ठिकाने लगा दिया था। लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर रही फेरन की पत्नी ने पुलिस पर दबाव बनाने व कोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश की और कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दी थी। जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने उसे और उसके प्रेमी गिरफ्तार कर लिया है। फेरन जाटव के कंकाल को भी बरामद कर लिया है। जबकि हत्या में शामिल एक और आरोपी की तलाश की जा रही है

दरअसल हस्तिनापुर थाना में 15 अगस्त 2020 को फेरन जाटव नाम के शख्स की गुमशुदगी उसकी पत्नी ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदा फेरन जाटव की काफी तलाश की मगर वह नहीं मिला। मामले की जांच पड़ताल करते धीरे धीरे कई महीने गुजर गए आखिरकार जांच के दौरान पुलिस को जो तकनीकी साक्ष्य मिले उसके आधार पर शक की सुई सीधे तौर पर फेरन जाटव की पत्नी और उसके एक प्रेमी की ओर उठ रही थी। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से दोनों की कुंडली खंगालना शुरू की। जब पुलिस को पुख्ता यकीन हो गया कि फेरन की गुमशुदगी में कहीं ना कहीं इन दोनों का ही हाथ है। उसके बाद पुलिस ने इन दोनों को एक बार फिर पूछताछ करने बुलाया। लेकिन इस बार पुलिस के हाथ लगे सबूतों को देखकर फेरन जाटव की पत्नी और उसका प्रेमी घबरा गया और फिर दोनों पुलिस की सख्त पूछताछ की आगे टूट गए। जिसके बाद दोनों ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था।

पत्नी और प्रेमी के अनुसार फेरन जाटव की गुमशुदगी के 9 दिन पहले यानी कि 6 अगस्त 2020 को ही फिर जाटव की चपरौली मौजा में ले जाकर लोहे के पाइप व पत्थर सर पर पटक कर हत्या कर दी गई थी और उसके शव को एक सूखे कुएं में ठिकाने लगा दिया गया था। जिसके बाद थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई ,ताकि पुलिस का शक उन पर ना हो। हत्या की वारदात में पत्नी व प्रेमी के साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!