G-LDSFEPM48Y

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, 30 यात्री घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कटरा के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। अमृतसर के कटरा जा रही यात्री बस पुल से नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये, जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर है। जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि कटरा जा रही ये बस झज्जर-कोटली पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। यह जगह कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है।

 

मौके पर स्थानीय पुलिस, SDRF और CRPF की टीमों ने राहत एव बचाव कार्य शुरु करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर बचाव एवं राहत का काम चल रहा है।

 

 

मौके पर मौजूद CRPF के एसिस्टेंट कमांडेट अशोक चौधरी ने बताया कि जानकारी मिलते ही एंबुलेंस पहुंच गई थी। अब क्रेन मंगवाया जा रहा है ताकि पता चल सके कि कोई मलबे में दबा तो नहीं। इनके मुताबिक बस में बिहार के लोग सवार थे, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये बस अमृतसर से कटरा जा रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!