Home प्रदेश जबलपुर जबलपुर में 10 प्राइमरी स्कूल बंद, जानें वजह

जबलपुर में 10 प्राइमरी स्कूल बंद, जानें वजह

जबलपुर। जिले के 10 प्राइमरी स्कूलों में लंबे समय से बंदी का खतरा मंडरा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को बंद करने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है, और यदि मंजूरी मिलती है तो ये स्कूल जल्द ही बंद हो जाएंगे।

बंद करने की वजह बताई गई
इन स्कूलों को बंद करने का मुख्य कारण है कि यहां कोई छात्र नामांकित नहीं हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) घनश्याम सोनी के अनुसार, इन स्कूलों में शून्य नामांकन है, यानी इन स्कूलों में किसी भी बच्चे ने प्रवेश नहीं लिया। इस कारण से इन स्कूलों को बंद किया जा रहा है, और जो कुछ बच्चे शेष हैं, उन्हें अन्य स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग के दावे पर सवाल
जब बंसल न्यूज ने इस मामले की जांच की तो शिक्षा विभाग का दावा कमजोर दिखा। शहर के प्राइमरी गर्ल्स स्कूल- पेशकारी में एक शिक्षक और पांच छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं, जबकि शिक्षा विभाग ने कहा था कि इन स्कूलों में कोई छात्र नहीं है। यह स्थिति विभाग के दावे की सत्यता पर सवाल खड़ा करती है, जिसे जांच के बाद ही स्पष्ट किया जाएगा।

बंद होने वाले स्कूलों की सूची
1. प्राइमरी स्कूल, मिडकी
2. मझौली प्राइमरी स्कूल, किनगी
3. प्राइमरी स्कूल, मनसकरा
4. पाटन प्राइमरी स्कूल, छपरी
5. प्राइमरी स्कूल, लोहारी
6. प्राइमरी स्कूल, मुसवा
7. प्राइमरी स्कूल, पेशकारी
8. सिहोरा प्राइमरी स्कूल, भीखाखेरा
9. प्राइमरी स्कूल, लाला टोला
10. प्राइमरी स्कूल, तिलगंवा

error: Content is protected !!
Exit mobile version