ग्वालियर, मध्यप्रदेश। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इंजेक्शन पहुंचाएंगे। 30 अप्रैल तक अस्पतालों में इंजेक्शन की आपूर्ति कराएंगे।
कोरोना मरीजों के जल्द रिकवरी में रेमडेसिविर इंजेक्शन कारगर साबित हो रहा है। इसलिए इसकी कालाबाजारी भी तेज हो गई है। इंसानियत और मानवता के दुश्मन ‘दलाल गैंग’ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में जुट गए हैं।करीब साढ़े तीन हजार के इंजेक्शन को 20-20 हजार रुपए तक बेचने की शिकायत है।
इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है। कालाबाजारी के कारण जरुरतमंद मरीजों के लिए इंजेक्शन की कमी हो गई है। इसलिए अब सांसद सिंधिया ने अस्पतालों में 10 हजार इंजेक्शन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।