Home प्रदेश इंदौर 10 साल की मासूम के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने की...

10 साल की मासूम के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने की छेड़छाड़

इंदौर।इंदौर में 10 साल की मासूम से छेड़छाड़ करने वाले 60 साल के एक बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित मासूम पाम ट्री गार्डन में शादी के रिसेप्शन में गई थी। गार्डन में 60 साल के बुजुर्ग हरजीतसिंह छाबड़ा आया और मासूम का हाथ पकड़ कर उसके गाल चूमने लगा। जिसके बाद मासूम ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई। परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। भंवरकुआं टीआई संतोष दुधी ने बताया कि घटना 5 फरवरी की है। आरोपी बच्ची के साथ हरकत करके मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे मासूम ने पुलिस को बताया कि गार्डन में वह अपने भाई के साथ खेल रही थी। तभी सफेद दाढ़ी में एक अंकल आए और मेरे गाल दबाने लगे। अंकल ने सरदार वाली पगड़ी पहनी थी। बुजुर्ग ने ब्लू स्वेटर तथा व्हाईट पेन्ट पहन रखी थी। मैंने हाथ छुड़ाने की कोशिश की और हाथ छुड़ाकर वहां भाग निकली। मैं रोने व चिल्लाने लगी। जिसके बाद वो बूढ़ा आदमी वहां से भाग गया। यह घटना मैंने पिता को बताई। जिसके बाद उसे गार्डन में ढूंढ़ा लेकिन वह नहीं मिला।

 

मिली जानकारी के अनुसार बात दे टीआई दूधी ने बताया कि हरजीत सिंह छाबड़ा ने 1993 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से एमबीए पास आउट है। एमआईजी इलाके में पहले कोचिंग चलाता था। लेकिन वर्ष 2008 में पारिवारिक विवाद के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। उसके बाद एमआईजी थाना क्षेत्र में भी एक नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी पकड़ा जा चुका है। छाबड़ा का बड़ा बेटा विदेश में नौकरी करता है। बेटी बड़ौदा में जॉब कर रही है। पत्नी ने भी उसे इन्हीं हरकतों की वजह से छोड़ दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version