ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित 109 साल पुरानी गवर्नमेंट प्रेस को बंद किया जाएगा। गवर्नमेंट प्रेस बंद करने का आदेश गुरुवार को कर दिए गए। वहीं 159 कर्मचारियों को दूसरे दफ्तरो के विकल्प दिए जाएंगे। इसके लिए प्रेस के कर्मचारियों की पद स्थापना को लेकर आठ सदस्यीय संभाग स्तरीय कमेटी बनी है। इसके साथ ही इंदौर, रीवा के गवर्नमेंट प्रेस भी बंद होंगे।
बता दें कि सिंधिया रियासत द्वारा 1912 में स्थापित इस प्रेस में जयाजी प्रताप अखबार प्रकाशित, राज्य के हुक्मराने और गजट आदि का प्रकाशन हाेता था। बाद में यहां निर्वाचन की गोपनीय सामग्री सहित सरकारी दस्तावेज का प्रकाशन किया जाने लगा। अभी यहां नगरीय निकाय चुनाव की पीठासीन व सेक्टर अधिकारियों की 30 हजार डायरियों का प्रकाशन व जिल्दसाजी का काम चल रहा है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments