भोपाल। मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब प्रदेश में जून के महीने में फिलहाल स्कूल भी नहीं खोले जाने के आसार है। हालांकि प्रदेश में नए सत्र के लिए प्राइवेट स्कूलों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
वहीं सरकारी स्कूलों में 15 जून से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसे लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने सभी DEO को निर्देश जारी किए हैं।
9वीं से 12वीं तक की क्लास में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। 10वीं के स्टूडेंट को छमाही परीक्षा की मेरिट के आधार पर 11वीं में प्रवेश मिलेगा। वहीं एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस साल भी ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी।
ऑनलाइन स्कूल खोलने के लिए छात्रों के अभिभावकों से सुझाव मांगे गए हैं। लोग मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mp.mygov.inसुझा पर जाकर प्रदेश के शिक्षक, अभिभावक, छात्र और प्रदेश के आम नागरिक 30 जून तक अपने व दे सकते हैं।