Saturday, April 19, 2025

10वीं के छात्र ने 12वीं क्लास के छात्र को मारा चाकू

उज्जैन। उज्जैन के सुभाष नगर स्थित दो तालाब के पास द डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में लंच के दौरान नाबालिग स्कूली छात्रों में खूनी संघर्ष हो गया। स्कूल में चाकूबाजी की घटना से अफरा तफरी मच गई। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने 12वीं क्लास के छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल छात्र को उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नाराज परिजन ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी

 

इंदौर रोड स्थित दो तालाब के पास लगने वाले द डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र और 10वीं कक्षा के छात्र के बीच घूरने की बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि स्कूल में लंच के दौरान खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान 10वीं के छात्र ने 12वीं कक्षा के छात्र पर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया। छात्र के गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद उसे इंदौर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद नीलगंगा थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने स्कूल में घटना कि जानकारी ली तो पता चला की दोनों छात्रों का अपना गुट है और शुक्रवार को घूरने की बात को लेकर दोनों छात्रों में चाकूबाजी की घटना हुई। फिलहाल आरोपी छात्र फरार बताया गया है, वहीं घायल छात्र का इलाज जारी है।

 

 

चाकूबाजी की घटना की जानकारी लगते ही घायल छात्र के पिता स्कूल पहुंचे और उन्होंने घटना को लेकर जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन से बातचीत करनी चाही लेकिन प्रबंधन ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर घायल छात्र के परिजनों ने नाराज होकर स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। घटना के बाद नीलगंगा थाने से एसआई महेंद्र मकाश्रे स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल से बातचीत कर जानकारी ली तो पता चला कि दोनों छात्रों के अलग-अलग गुट हैं और आए दिन दोनों में कहासुनी होती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!