الرئيسية प्रदेश बारिश के चलते आसमान से बिजली गिरने से 11 लोगों की हुई...

बारिश के चलते आसमान से बिजली गिरने से 11 लोगों की हुई मौत

भोपाल।मध्यप्रदेश में बुधवार को गर्मी, उमस और फिर झमाझम बारिश के बीच कई जगह आकाशीय बिजली आफत बनकर गिरी। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में छह दोस्त पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरने से छह दोस्तों की मौत हो गई। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। छतरपुर में भी मां-बेटे सहित तीन की मौत हो गई।

इसके साथ ही शिवपुरी के बगरबारा गांव में बिजली गिरने से अकलवती (35) पत्नी रामस्वरूप लोधी की मौत हो गई। जबकि मालती (32) पत्नी वीरेंद्र लोधी झुलस गई। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में नत्थाराम बघेल और जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बागवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर (32) पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया। छतरपुर जिले में भी आकाशीय बिजली ने तीन की जान ले ली। बड़ामलहरा थाना इलाके के‎ ग्राम महाराजगंज में रामप्यारी अहिरवार‎ (50), उनका 25 साल‎ बेटा मुकेश अहिरवार गढ़िया‎ तालाब स्थित अपने खेत पर‎ काम कर रहे थे। बिजली मां-बेटे पर आ गिरी।‎ दोनों की मौके पर मौत हो गई।‎ बमनौरा थाना के‎ अमरवां में रेड़ा अहिरवार (50) अगरौठा पर खेत में काम करते समय बिजली गिर गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version