G-LDSFEPM48Y

11वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिजनों ने लगाया ये आरोप

इंदौर। शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के पितृ पर्वत पर नाबालिक की जहर खाने से मौत हो गई। आत्महत्या का यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को यहां पितृ पर्वत पर भूमिका पुत्री मनोज ने जहर खाकर जान दे दी। भूमिका 11वीं कक्षा की छात्रा थी। भूमिका के परिजनों ने उसके दोस्तों पर आरोप लगाया है।

 

 

कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले भूमिका के पिता मनोज कड़ोतिया ने बताया कि मेरे पास करीब ढाई बजे बेटे का फोन आया, वह बहुत घबराया हुआ था। उसने कहा कि आप जल्द पितृ पर्वत आ जाओ, भूमिका को कोई पकड़कर ले जा गया है। मैं जब निकला तब तक बेटा और एक अन्य किराएदार भूमिका को लेकर गांधीनगर तक पहुंच गए थे। जब मैंने भूमिका को देखा तो वह बदहवास स्थिति में थी और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी। इसके बाद हम उसे लेकर भाटिया अस्पताल लेकर पहुंचे, तो उन्होंने एमवाय अस्पताल ले जाने के लिए कहा। हम प्राइवेट कार टैक्सी में उसे एमवाय लेकर जा पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। भूमिका के पिता ने बताया कि भूमिका को कौन साथ लेकर गया था, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच ट्यूशन पर जाने का बोलकर घर से निकली थी।

 

पुलिस ने बताया कि मामला सोमवार छोटा बांगड़दा में विकास नगर का है। पितृ पर्वत पर लड़की की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए आए थे, लेकिन नहीं हो सका था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!