ग्वालियर। आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान रविवार को अवैध शराब बेच रहे आठ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान आबकारी विभाग ने सभी जगह से 12 हजार रुपए कीमत की इंग्लिश, देसी और कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही 7 प्रकरण बनाकर 6 लोगों की गिरफ्तारी भी किया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को लॉकडाउन के दौरान कई जगह से अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतें आबकारी विभाग तक पहुंच रही थी। जिसके बाद वरिष्ठ आबकारी अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने हजीरा, बिरला नगर, शताब्दीपुरम एवं शिवपुरी लिंक रोड सहित आठ ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान टीम को अलग-अलग ठिकानों से इंग्लिश देसी व कच्ची शराब भी मिली है।
जिसकी अनुमानित कीमत 12 हजार रुपए आंकी गई है। दिनभर कार्रवाई करने के दौरान आबकारी दस्ते ने 7 मामलों के प्रकरण बनाए हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। आबकारी विभाग का दावा है, कि आने वाले समय में भी लगातार इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि जिले में अवैध शराब ना बेची जा सके।