भोपाल. मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12379 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,75,706 तक पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 102 और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,718 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को इंदौर में 1832 , भोपाल में 1683, ग्वालियर में 1105 एवं जबलपुर में कोविड-19 के 759 नए मामले सामने आए.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल 5,75,706 संक्रमितों में से अब तक 4,81,477 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 88,511 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को 14562 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
इससे पहले प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12400 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,63,327 तक पहुंच गई थी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी थी. अधिकारी ने बताया था कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 97 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब तक 5,616 हो गयी थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 (COVID-19) के 1811 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980 एवं जबलपुर में 776 नये मामले आये थे.