الرئيسية होम सरकारी नौकरी : LDC पदों के लिए निकली भर्ती 12 वीं...

सरकारी नौकरी : LDC पदों के लिए निकली भर्ती 12 वीं पास छात्राये 19 मार्च से कर सकते हैं आवेदन

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग  (BPSC) में  LDC (लोवर डिविजनल क्लर्क) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन की तारीख, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान सहित अन्य समस्त जानकारी आप बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

LDC पदों पर आवेदन की तारीख-
•    ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख: 19 मार्च 2021
•    ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2021
•    फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 16 अप्रैल 2021

पद और वेतन

•    कुल पद : 24
•    वेतनमान : 19900 – 63200/- (मैट्रिक्स लेवल-2)

 शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
LDC के पदों के लिए  मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण  होना आवश्यक है।  मंगल फोंट में 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग आना  भी जरूरी है।
आयु सीमा – पुरुष के लिए 18 से 37 वर्ष के बीच और महिला के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच की उम्र वाले  उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए  सामान्य वर्ग, ओबीसी और EWS के उम्मीदवारों को  600 रु शुल्क देय होगा। SC/ST और बिहार की महिला उम्मीदवारों को मात्र 150  रु शुल्क देना होगा।

आवेदन का तरीका-
इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से 19.03.2021 से 16.04.2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version