الرئيسية प्रदेश शिवराज कैबिनेट के 14 मंत्रियों को हाईकोर्ट का नोटिस, ये हैं पूरा...

शिवराज कैबिनेट के 14 मंत्रियों को हाईकोर्ट का नोटिस, ये हैं पूरा मामला

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार शिवराज (Shivraj) कैबिनेट के 14 मंत्रियों को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस्तीफा देने वाले 14 विधायकों को मंत्री बनाए जाने के मामले में छिन्दवाड़ा की अधिवक्ता आराधना भार्गव ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

ये भी पढ़े : दिग्विजय सिंह पर 4 बीजेपी मंत्रियों ने लगाया मानहानि का केस

आर्टिकल 164(4) का उल्लंघन

याचिकाकर्ता ने सरकार के इस कदम को असंवैधानिक औऱ इस प्रक्रिया को अनुचित बताया हैं। भार्गव ने कहा कि सरकार का ये कदम आर्टिकल 164(4) का उल्लंघन है। जिसके बाद याचिका में सभी 14 मंत्रियों के पद से निलंबन की मांग कि गयी है। जानकारी के मुताबिक 14 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई होगी। इस मामले में मध्य प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan), विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचन आयोग समेत 14 मंत्रियों को नोटिस जारी हुए हैं।

ये भी पढ़े : आंसुओं में बहता डबरा विधानसभा उपचुनाव, समधी समधन हुए भावुक

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version