الرئيسية धार्मिक पितृपक्ष पर चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेन, यात्री आज से रिजर्वेशन कर सकेंगे

पितृपक्ष पर चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेन, यात्री आज से रिजर्वेशन कर सकेंगे

पितृपक्ष के अवसर पर भारतीय रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रानी कमलापति और जबलपुर से गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु आसानी से “मोक्ष नगरी” गया पहुँच सकें। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे। रिजर्वेशन आज से शुरू हो चुका है।

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 फेरे):
ट्रेन नंबर 01667: 16.09.2024, 21.09.2024, 26.09.2024, 01.10.2024 को दोपहर 13:20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी।
ट्रेन नंबर 01668: 19.09.2024, 24.09.2024, 29.09.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड।

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 फेरे):
ट्रेन नंबर 01701: 18.09.2024, 23.09.2024, 28.09.2024 को रात 19:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया पहुँचेगी।
ट्रेन नंबर 01702: 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024, 02.10.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड।

इससे श्रद्धालु अपनी यात्रा को सुगम बना सकेंगे और पितृपक्ष में गया के धार्मिक महत्व को देखते हुए यह ट्रेनों का संचालन विशेष रूप से उपयोगी रहेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version