الرئيسية एमपी समाचार 14 साल की नाबालिग का थाने में किया प्रसव, दुष्कर्म की रिपोर्ट...

14 साल की नाबालिग का थाने में किया प्रसव, दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखने गयी थी

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा शहर के कुंडीपुरा थाने में 14 साल की नाबालिग का प्रसव पीड़ा हाेने लगी। नाबालिग दुष्कर्म की शिकायत करने थाना पहुंची थी, इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता का थाने में ही डिलीवरी कराया और पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहें हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना मंगलवार देर शाम की है। थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया के मुताबिक एक 14 साल की नाबालिग 9 माह की गर्भवती थी। दुष्कर्म की शिकायत कराने कुंडीपुरा थाने आई थी, तभी उसके पेट में दर्द उठ गया। थाने में महिला कांस्टेबल और एक काम करने वाली महिला की मदद से कमरे में ले जाकर उसका प्रसव कराया।

शिकायत लेकर आई पीड़िता ने बताया था कि उसी के गांव के आकाश पुत्र सुनील युवनाती ने शादी का झांसा दिया था। इसमें वह फंस गई और वह दबाव बनाकर दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी आकाश उसे 9 महीने से शादी की बात कहकर थाने आने से रोक रहा था। 3 दिन पहले वह शादी करने से मुकर गया था। इसके बाद पीड़िता थाने आई थी। थाना प्रभारी पूर्व चौरसिया ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आकाश को हिरासत में ले लिया गया है। उस पर दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version