भोपाल। विभिन्न स्पा सेंटरों पर शनिवार शाम को पुलिस ने एक साथ छापेमारी की, जिसमें 35 युवतियां और 33 युवक हिरासत में लिए गए। छापे के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
पुलिस ने एमपी नगर में मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर के नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर के ताज और क्लासिक स्पा सेंटर, और बाग सेवनिया के ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर छापे मारे।
इन छापों के दौरान कुल 68 लोग पकड़े गए। ग्रीन वैली स्पा सेंटर में पुलिस ने 22 युवतियों और 18 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान कई स्पा सेंटर संचालक अपने ठिकाने बंद करके फरार हो गए।
पुलिस विभाग के 250 से ज्यादा अधिकारियों ने इस छापेमारी में हिस्सा लिया। एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि इन स्पा सेंटरों के नाम पर देह व्यापार चल रहा था। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर 15 स्पा सेंटरों पर एक साथ छापे मारे। इनमें से 5 सेंटरों पर सैक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। कुछ स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी, क्योंकि संचालक पहले ही फरार हो चुके थे।