G-LDSFEPM48Y

मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतरे, इन रूट की ट्रेनें प्रभावित

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में दो दिनों में दूसरा बड़ा रेल हादसा हो गया। देर रात दिल्ली-मुंबई रूट पर दाहोद के पास मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। ट्रेनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई रूट पर हादसा रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। घटना गुजरात राज्य के दाहोद के समीप मंगलमऊड़ी और लिमखेड़ा स्टेशन के बीच में हुई है। सूचना मिलते ही रात को रतलाम से राहत दल मौके पर पहुंच गया। इनके साथ रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

 

 

हादसे के दौरान मालगाड़ी के पहिए कोच से अलग हो गए। इससे हादसे की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है। दिल्ली-मुंबई की मुख्य लाइन पर हादसा होने के बाद रतलाम की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों को भोपाल और चितौड़गढ़ रुट पर डायवर्ट किया गया है। रात को एआरटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी, सुबह 5 बजे करीब एक टीम ओर रवाना हुई। इसके अतिरिक्त आसपास के स्टेशनों से सभी राहत कार्य के लिए टीमों को बुलाया गया है। रतलाम रेल मंडल में बीते दो दिन के दौरान दूसरा बड़ा रेल हादसा है। पहले रतलाम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म से इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस लुढ़की थी, जिसके दो डिब्बे बेपटरी हुए थे। इस हादसे की जांच शुरू हुई थी कि अब दिल्ली-मुंबई लाइन पर एक और बड़ा हादसा हो गया।

 

गुजरात के दाहोद के समीप मंगलमऊड़ी और लिमखेड़ा स्टेशन के बीच ये हादसा होने के चलते करीब 23 ट्रेनों प्रभावित हो रही हैं।दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, मुंबई सेन्ट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, पुणे-इंदौर एक्सप्रेस, दाहोद-रतलाम ट्रेन सहित अन्य कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते 23 ट्रेनों के रूट चेंज किए गए हैं। मार्ग दोपहर तक चालू किए जाने की सम्भावना है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!