भोपाल :- मध्यप्रदेश में बदलते सियासी दौर के साथ अब उपचुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। एक तरफ जहां उपचुनाव को लेकर अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ पार्टियां रणनीतियां तैयार कर रही हैं।
इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। कमलनाथ सभी विधायकों से वन-टू-वन किया। इस दौरान उपचुनाव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 26 सीटों पर उपचुनाव होना है। होने वाले उपचुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने तय कर दिए हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नामों पर फैसला कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट और फीडबैक के आधार पर नामों को फाइनल किया गया है। वहीं बाकी नामों पर बाद में फैसला लिया जाएगा। इस बाबत विधानसभा प्रभारियों और विधायकों से पीसीसी चीफ कमलनाथ चर्चा करेंगे।
Recent Comments