नई दिल्ली। दुर्गापूजा, दीवाली और छठपूजा त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। भारतीय रेलवे (Railway) ने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 196 जोड़ी यानी 392 ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी। इनका किराया भी बाकी स्पेशल ट्रेनों जितना ही होगा। इन ट्रेनों में अधिक से अधिक एसी 3 टीयर कोच लगाए जाने की बात कही जा रही है। ट्रेनों की सूची के साथ जारी गाइडलाइन में रेलवे (Railway) ने सभी जोन को ट्रेनों की समय सीमा और ट्रेनों के स्टॉपेज आदि तय करने का अधिकार सौंपा है। भारतीय रेलवे (Railway) अधिकारियों के मुताबिक 30 नवंबर तक ही इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इसके बाद इन्हे आगे नहीं चलाया जाएगा।
ये भी पढ़े : महाराज सिंधिया को भाजपा के रथ पर नहीं मिली जगह, पोस्टर तक में नहीं दिखे सिंधिया
यात्रियों की मांग के आधार पर बढ़ाई जा सकती है ट्रेनों की संख्या
रेलवे (Railway) बोर्ड के जरी आदेश में कहा गया है चलाई जाने वाली इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की रफ़्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, जबकि इन ट्रेनों का किराया स्पेशल ट्रेनों का ही लिया जायेगा। कोरोना संक्रमण ने रेलवे संचालन ठप कर दिया था। लेकिन अब अनलॉक होने के साथ, समय की मांग के आधार पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में भी ट्रेनों का संचालन यात्रियों की मांग के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप