दतिया। कुए में मुंडेर न होना या खुला कुआ मौत का सबब बन सकता हैं, ये बात दतिया जिले में हुई एक घटना ने साबित कर दिया है। जिगना थाना के कमार गांव में कुए पर मुंडेर न होने के चलते 2 बच्चे साइकिल सहित कुए में जा गिरे। हादसे में दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
साइकिल सहित कुए में गिरे 2 मासूम बच्चे
दतिया जिले के कमार गांव में रविवार सुबह साइकिल चला रहे दो मासूम बच्चे खेत में बने कुएं में गिर गए। गांव ने रहने वाला 7 साल का प्रिंस अहिरवार और 12 साल का लोकेश अहिरवार गांव में साइकिल चला रहे थे। साइकिल चलाते हुए दोनों बच्चे गांव के बाहर खेतों की तरफ निकल गए। यहां सड़क के किनारे बने एक खेत में कुए पर बाउंड्री नही थी, जिसके चलते साइकिल चला रहे दोनों बच्चे साइकिल सहित कुएं में जा गिरे। दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई।
लोगों ने निकाला तब तक दोनों की थम चुकी थी सांसे
साइकिल सहित कुए में गिरने के दौरान कुछ लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी, इनकी सूचना के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिगना पुलिस को भी खबर दी गई, पुलिस ने गांव वालों की मदद से दोनों बच्चों के शव कुए से बाहर निकालवाए और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दतिया जिला अस्पताल भेजा। जिगना पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।