विदिशा। विदिशा में एक बार फिर आंधी रफ्तार का कहर देखने को मिला जब तेज रफ्तार में जा रही दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए विदिशा जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
लटेरी में टोल नाके के पास एक वाहन हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रहे हो रही दो बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिसमें बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद घायलों को लटेरी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की राजगढ़ से अपने छोटे भाई के संबंध में बातचीत करके लौट रहे राहुल, प्रभु और जगदीश एक मोटरसाइकिल पर सवार थे और लटेरी आ रहे थे जबकि दूसरी बाइक पर गुना जिले के रहने वाले 35 वर्षीय मुकेश केवट और रिंकू केवट बैठे थे और वह मक्सूदनगढ़ जा रहे थे इसी दौरान टोल टैक्स के पास दोनों बाइक है आपस में टकरा गई जिससे
लटेरी आ रही एक बाइक जिसको जगदीश चला रहा था उस पर प्रभु बीच में बैठा था और राहुल पीछे बैठा था टक्कर के बाद राहुल और प्रभु सिर के बल नीचे गिरे जिसके कारण दोनों की मौत हो गई है और हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है जहां उनका इलाज चल रहा है।बताया गया कि मृतक राहुल अपने छोटे भाई की शादी के संबंध में राजगढ़ गए हुए थे बहा से लौटते समय लटेरी के पास जो हादसा हो गया।
Recent Comments