इंदौर। शारजाह से इंदौर पहुंची मंगलवार रात की फ्लाइट से आए दो यात्रियों को वीजा में तकनीकी समस्या के कारण एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। दोनों यात्री पाकिस्तान मूल के हैं और उन्हें पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन गलती से वे इंदौर आ गए। इंदौर एयरपोर्ट के निदेशक वीपी सेठ ने बताया कि गुरुवार रात को शारजाह लौटने वाली फ्लाइट से इन्हें वापस भेजा जाएगा। फिलहाल दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आने वाली फ्लाइट से विक्की कुमार और पूनम कुमारी नामक दो यात्री इंदौर पहुंचे थे। नियमों के अनुसार, उन्हें शारजाह से दिल्ली आना था और फिर भारत में यात्रा कर सकते थे। उनकी वापसी भी दिल्ली से होनी थी, लेकिन वे इंदौर के देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर पहुंच गए। अब उन्हें गुरुवार देर रात की फ्लाइट से शारजाह वापस भेजा जाएगा। दोनों यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में ही रखा गया है और बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इससे पहले भी शारजाह और दुबई से आने वाले यात्रियों को वीजा संबंधित समस्याओं के कारण इंदौर एयरपोर्ट से वापस भेजा जा चुका है। पहले भी ई-वीजा पर आए यात्रियों को इसी कारण रुकना पड़ा था, क्योंकि इंदौर में ई-वीजा मान्य नहीं था। सांसद शंकर लालवानी की पहल से बाद में इंदौर में ई-वीजा की सुविधा शुरू की गई थी।