जबलपुर | मध्यप्रदेश आबकारी विभाग के जिन अधिकारी-कर्मचारियों पर अवैध शराब माफिया पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी हो वहीं इसकी चोरी करने लगे तो नशामुक्त समाज की कल्पना कभी नहीं की जा सकती। मप्र के जबलपुर जिले में भी चार ऐसे ही ‘वर्दी वाले चोर’ सामने आए हैं। दरअसल आबकारी विभाग के दो एसआई और दो आरक्षक चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं।
सभी ने आबकारी विभाग के गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से अलमारी तोड़कर अंग्रेजी शराब की 172 बॉटल चुराई थी। वारदात 29 जनवरी की रात की है। हैरानी की बात ये है कि चोरी में शामिल दोनों एसआई 27 जनवरी को ही निलंबित हो चुके थे।
इसकी जानकारी होने पर आबकारी आयुक्त ने 6 फरवरी को दोनों आरक्षकों को भी निलंबित करते हुए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था। इसके केस दर्ज नहीं किया गया, मामला बढ़ने के बाद गोरखपुर पुलिस ने मंगलवार रात को चारों के खिलाफ धारा 408 भादवि और 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप