G-LDSFEPM48Y

भीषण सड़क हादसे में 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा टक्कर मारने वाले का राज

ग्वालियर। शहर में एक सड़क हादसे में दो नाबालिक बालकों की मौत हो गई है। दोनों बालक सेंट्रल स्कूल में नौवीं के छात्र थे और दोनों बाइक से परीक्षा देने जा रहे थे। तभी आकाशवाणी चौराहे के पास किसी अज्ञात बड़े वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पुलिस साक्षी जुटाने में लगी हुई है, कि आखिरकार किस वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हुई है।

यह भीषण हादसा शहर के आकाशवाणी चौराहे पर बने रामाया होटल के पास हुआ है। जहां पर केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले आशीर्वाद रघुवंशी और देवेंद्र सोलंकी नाम के दो बालक नौवीं कक्षा की परीक्षा देकर लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बालक हवा में उछल कर सड़क किनारे बने सार्वजनिक टॉयलेट की दीवार से जा टकराए। जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना हृदय विदारक था, कि लोगों को पता चला तो वे सहम गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाटीपुर थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू की है। जिसमें बाइक को किसी बड़े वाहन से पीछे से टक्कर मारने की आशंका जताई गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों बालकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुट गई है। ताकि सीसीटीवी की मदद से पूरा मामला साफ हो सके और दोनों बालकों की मौत के लिए जिम्मेदार सामने आ सके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!