Saturday, April 19, 2025

माता-पिता की आंखों के सामने 2 साल का बेटा गिरा गर्म तेल में, खुशियां बनीं मातम

भोपाल। साहू परिवार के घर में गोद भराई का आयोजन संपन्न हो चुका था और मेहमान भी लौट चुके थे। परिवार के सदस्य आपस में खुशी बाँट रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि कुदरत का एक काला सच परिवार के दो साल के मासूम की तरफ बढ़ रहा है।

कुछ देर बाद जब बच्चे की चीखें सुनाई दीं, तो माता-पिता ने देखा कि उनका बेटा गर्म तेल की कढ़ाई में गिरकर तड़प रहा है। तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।

निशातपुरा के संस्कार गार्डन में घटित घटना
यह दिल दहला देने वाली घटना निशातपुरा क्षेत्र के संस्कार गार्डन में सोमवार रात हुई। निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, राजेश साहू, जो कि शिव नगर, छोला के एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं, अपने परिवार के साथ इस घटना से पहले खुशी मना रहे थे। उनके दो बच्चों में एक सात साल का आरू और दो साल का अक्षांश था।

सोमवार को संस्कार गार्डन में उनके भतीजे की सगाई और गोद भराई का कार्यक्रम था। रात 11 बजे तक मेहमान घर से जा चुके थे, और परिवार के लोग साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी दौरान हलवाई ने गर्म तेल की कढ़ाई को भट्टी से उतारकर नीचे रख दिया था। खेलते-खिलते मासूम अक्षांश अचानक कढ़ाई के पास पहुंचा और संतुलन बिगड़ने से उसमें गिर गया। उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े और उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वह लगभग 50 प्रतिशत झुलस चुका था। मंगलवार सुबह अक्षांश ने दम तोड़ दिया।

पिता को नहीं हुआ विश्वास, बड़े अस्पताल में ले गए
अक्षांश के पिता डॉक्टर की बात मानने को तैयार नहीं थे। वह अपने बेटे का मृत शरीर लेकर बड़े अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर पिता बेसुध हो गया और गिर पड़ा। इस दुर्घटना के बाद घर में मातम का माहौल है।

अवधपुरी में संदिग्ध मौत
भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में भी एक और दुखद घटना घटी। 20 वर्षीय चंद्रशेखर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ घर में खाना खा रहा था, तभी उसका शरीर अकड़ने लगा। स्वजन ने उसे उपचार के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अवधपुरी थाना प्रभारी रतनसिंह परिहार ने बताया कि चंद्रशेखर, जो मंडला का निवासी था, निर्माणाधीन रीगल होम्स में अपने परिवार के साथ काम करता था। प्रारंभिक पूछताछ में परिवार ने बताया कि चंद्रशेखर पूरी तरह स्वस्थ था। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!