ट्रेन से गिरने से 2 युवकों की मौत, ASI का कटा हाथ

दमोह। करैया भदोली स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से दो युवकों के गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना की कार्रवाई कर रहे चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जबलपुर रेफर किया गया है।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि रविवार की शाम यात्री ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने से उनकी करैया भदौली स्टेशन के समीप मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी लगने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा हंड्रेड डायल से घटनास्थल पर पहुंचे।

एएसआई मामले की कार्रवाई कर रहे थे कि अचानक ही सामने से दूसरी ट्रेन आने पर वह उस ट्रेन की चपेट में आ गए और उनका बाया हाथ कोहनी तक अलग हो गया। इस घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, इन दोनों को दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से तत्काल ही उन्हें ग्रीन डोर के माध्यम से जबलपुर रेफर किया गया।

एसपी सोमवंशी ने बताया कि जबलपुर में यदि इलाज में किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें तत्काल ही एयर एंबुलेंस से गुड़गांव शिफ्ट किया जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी एवं नागरिकों के पहुंचने से काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!