भोपाल | मध्यप्रदेश किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को भोपाल में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की अगुआई में कार्यकर्ता भोपाल के जवाहर चौक पर जुटे उन्हें राजभवन तक मार्च निकालना था।रोशनपुरा के पास ही कांग्रेसियों को रोक लिया गया पुलिस ने लाठियां भांजी और वॉटर कैनन भी चलाई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह उनके बेटे जयवर्धन समेत 20 नेताओं को गिरफ्तार किया गया।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान भाइयों और कांग्रेसजनों पर शिवराज सरकार के इशारे पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटर कैनन भी चलाई प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं समेत प्रदेश के कई हिस्सों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को मजबूर बनाना चाहती है और नए कृषि बिलों के जरिए उन्हें बिजनेसमैनों के हवाले करना चाहती है।
ये भी पढ़े : केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है DA, इतने प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
इंदौर के कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि हम लोग जवाहर चौक पर जुटे थे। यहां से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते हुए राजभवन की ओर बढ़े हमें रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी। जवानों ने रोशनपुरा से आगे जाने से रोक दिया हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही पानी की बौछार पड़ने लगी आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए इसी दौरान पुलिस ने डंडा बरसाना शुरू कर दिया बचने के लिए मैं पीछे हटा तो तीन लाठी पीठ पर और एक लाठी कलाई में लगी। यहां से बचकर निकला तो एक व्यक्ति ने मुझे अपनी दुकान में बैठाया।
ये भी पढ़े : केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव