الرئيسية प्रदेश भोपाल लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त आज नहीं आई, सीएम ने तारीख...

लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त आज नहीं आई, सीएम ने तारीख में किया बदलाव

 

भोपाल। मध्य प्रदेश की प्रमुख योजना, लाडली बहना योजना, की 20वीं किस्त का लाभ आज, 10 जनवरी को लाडली बहनों के खातों में नहीं डाला जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए बताया कि योजना की किस्त की तारीख में बदलाव किया गया है। सीएम ने वीडियो पोस्ट में कहा कि 12 जनवरी से प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना की राशि अंतरित की जाएगी। यह तारीख अब लाडली बहनों के लिए खास होगी, क्योंकि उसी दिन से योजना की 20वीं किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है। योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी 2023 को की थी। शुरूआत में योजना में हर महीने 1000 रुपये की राशि दी जा रही थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।

 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ खास पात्रता शर्तें हैं:

अविवाहित महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं।
60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, वे भी इस योजना से वंचित रहेंगी।
यदि महिला के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व सांसद या विधायक है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकतीं।
जिन महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत है, वे भी योजना में आवेदन नहीं कर सकतीं।
योजना का महत्व
लाडली बहना योजना ने मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। योजना से लाखों महिलाओं को लाभ हुआ है, खासकर उन गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत किया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version