भोपाल | मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्राणवायु लेकर जा रहा 22 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर सोमवार सुबह सागर जिले के गढ़ाकोटा के पास पलट गया। घटना में ऑक्सीजन टैंकर में किसी प्रकार का लीकेज नहीं हुआ है।
बोकारो से ऑक्सीजन लेकर भोपाल के लिए टैंकर जा रहा था। इसी दौरान गढ़ाकोटा के चनोआ के पास सोमवार सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार ऑक्सीजन टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटनाक्रम के दौरान टैंकर की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं सड़क पर टैंकर पलटने से जाम की स्थिति बनी।
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में ऑक्सीजन टैंकर लीकेज नहीं हुआ। वरना मरीजों की ऑक्सीजन बर्बाद हो सकती थी। इधर, मामले की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। ऑक्सीजन के टैंकर को सुरक्षित भोपाल पहुंचाने के प्रक्रिया शुरू की गई है।