Saturday, April 19, 2025

मुरैना में ज़हरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी गिरफ़्तार 24 लोगो की हुई मौत 

मुरैना | जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुरैना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी चेन्नई से की है. फिलहाल अभी वह चेन्नई पुलिस की अभिरक्षा में है. उसे लेने के लिए मुरैना पुलिस का एक और दल जल्द ही चेन्नई के लिए रवाना होने वाला है. मुकेश पर 10,000 रुपए का इनाम रखा गया था. वहीं, मंदसौर जिला प्रशासन ने नोटिस का जवाब नहीं देने पर रविवार को उसका घर जमीदोंज कर दिया था|

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले सोमवार की रात जहरीली शराब पीने की वजह से 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी वहीं, जहरीली शराब पीने की वजह से कई बीमार हो गए थे जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है वहीं 26 से ज्यादा लोग अभी भी बीमार है |

ये भी पढ़े :MP में SDM को कांग्रेस MLA ने दी सरेआम धमकी, कही ये बाड़ी बात

इस घटना के बाद प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर हो गई थी कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश में कड़ी कार्रवाई नहीं होने के चलते शराब माफिया एक्टिव हो गए हैं जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को रविवार रात चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो वहीं चार आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है मुकेश 11 जनवरी के बाद से ही फरार चल रहा था. वहीं छेरा गांव स्थित उसके घर को भी रविवार को गिरा दिया गया है. यह कार्रवाई मामले में प्रशासन के नोटिस का जवाब नहीं देने के चलते हुई है|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!