ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के काम आने वाले हैं रेमेडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत को दूर करते हुए प्रदेश सरकार ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं इसी क्रम में ग्वालियर चंबल संभाग के लिए 50 डब्बे विशेष विमान से आज दोपहर ग्वालियर भेजे गए हैं। हर डिब्बे में 48 रेमेडेसिविर इंजेक्शन है जिसे अंचल को कुल 2400 रेमेडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं
ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर मंगलवार यानी आज दोपहर विशेष विमान से प्रदेश सरकार के द्वारा 2400 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन भेजें गए हैं। कई दिनों से इंजेक्शन की कालाबाजारी और कमी की शिकायतों के बीच प्रदेश सरकार ने इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए युद स्तर पर प्रयास किये जा रहे है।
जिसके तहत ग्वालियर में आज विशेष विमान से 50 डिब्बे रेमेडेसीवीर इंजेक्शन के पहुंचे। इनमें से 26 डिब्बे रिजीनल ज्वाइंट डायरेक्टर ने प्राप्त किए है, जो सम्भाग के अन्य जिले में पहुंचेंगे और 24 डिब्बे ग्वालियर जिले के जेएएच के डॉक्टर प्रवेश भदौरिया और डॉक्टर बालेन शर्मा ने रिसीव किये। हर डिब्बे में 48 रेमेडेसिविर इंजेक्शन है।