मंदसौर। मंदसौर के दालौदा थाना क्षेत्र के बानीखेड़ा गांव में गौरनी के कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। हादसे में 25 से अधिक लोग झुलस गए। घटना सोमवार शाम करीब 8 बजे की है। घायलों में 2 पुलिसकर्मी सहित महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दलौदा थाना क्षेत्र में बानीखेड़ी गांव में कन्हैया पिता परदा के यहां गौरनी का आयोजन था। मेहमानों के लिए दाल बाटी बनाई जा रही थी। दाल बनाने के दौरान एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने लगी जिसकी वजह से वहां आग की लपटें उठने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सूचना दी।
जानकारी के मूताबिक पहली बार में आग पर काबू पा लिया गया था। लोगो ने गैस सिलेंडर को पानी के ड्रम में डाल दिया था। लेकिन उसमें से गैस लीक हो रही थी, इस पर किसी का ध्यान नही गया। कुछ देर बाद ही पास जल रहे अंगारों से सिलेंडर ने एक बार फिर से आग पकड़ ली। जिसकी चपेट में दो पुलिसकर्मीयों सहित करीब 25 लोग आ गए और वह बुरी तरह झुलस गए। इनमें कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया है जबकि 22 घायलों को स्थानीय गीतांजलि निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
गीताबाई, कारू सिंह, कन्हैयालाल, प्रकाश, ओमप्रकाश, नवनीत उपाध्याय आरक्षक, संदीप आरक्षक दलौदा थाना, केसरबाई, विजय, रमेश, करन सिंह, मुकेश, धर्मपाल, राजू, बसंतीलाल, लच्छी बाई, प्रेमलता, मुन्नीबाई।
तहसीलदार राश्मि श्रीवास्तव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गैस सिलंडर में लीकेज की वजह से आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौजूद लोगों ने पहले तो आग पर काबू पा लिया था लेकिन गैस लीकेज बंद नहीं हुआ और दोबारा आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।