30.1 C
Bhopal
Monday, November 11, 2024

नगरपालिका में हुआ 3 करोड़ का घोटाला, पूर्व सीएमओ सहित छह कर्मचारियों पर FIR

Must read

भिंड। भिंड नगर पालिका में कर्मकार मंडल व संबल योजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में शनिवार की देर शाम सिटी कोतवाली पुलिस ने दो पूर्व सीएमओ सहित छह कर्मचारियों पर एफआईआर कर ली।

मप्र शासन के श्रम विभाग द्वारा संचालित मप्र भवन एवं कर्मकार मंडल व संबल योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 से 2024 तक वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में छलपूर्वक कूटरचित तरीके से आवेदक/हितग्राहियों के शासन की धनराशि का दुरूपयोग कर स्वयं को लाभ अर्जित करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने नपा सीएमओ यशवंत वर्मा की शिकायत पर राजेंद्र सिंह चौहान सहायक ग्रेड थ्री, राधेश्याम राजौरिया एआरआई, शिवनाथ सिंह सेगर सेवानिवृत्त एआरआई, अशोक जाटव सेवानिवृत्त एआरआई, पूर्व सीएमओ सुरेंद्र शर्मा और पूर्व सीएमओ वीरेंद्र तिवारी के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 120बी भावि के तहत एफआईआर दर्ज की है।

फरियादी नपा सीएमओ यशवंत वर्मा ने पुलिस को बताया कि कर्मकार मंडल, संबल योजना में वर्ष 2021-2024 तक आवेदनकर्ता/हितग्राही के भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि के प्रकरणों में कूटरचित बैंक खाता खोलना एवं भुगतान वास्तिविक हितग्राही को न होकर अन्य व्यक्तियों किया जाना पाया गया है। उक्त वित्तीय अनियमितताओं के सबंध में नियुक्त कमेटी दल कार्यालय जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र व कलेक्टर की जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी होना पाया गया। आरोपितों के द्वारा तीन करोड़ चार लाख रुपये का छलपूर्वक गबन किया गया। बतादें कि इस मामले नपा के पूर्व सहायक राजस्व निरीक्षक राघवेंद्र मिश्रा का भी नाम था, लेकिन श्री मिश्रा का निधन हो चुका है।

नपा सीएमओ ने जिन कर्मचारियों को एफआईआर के लिए नियुक्त किया, उन्होंने पीछे खींचे हाथनपा सीएमओ यशवंत वर्मा ने कर्मकार मंडल व संबल योजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में आरोपितों पर केस दर्ज कराए जाने व कार्रवाई में नपा प्रतिनिधि मंडल का सहयोग करने के लिए नपा कर्मचारी बृजेंद्र बघेल, शेर सिंह बघेल को नियुक्त किया था। लेकिन जब बात एफआईआर दर्ज कराने की आई तो दोनों ही कर्मचारी केस दर्ज कराने से मुकर गए। इसके बाद नपा प्रतिनिध मंडल के सदस्य नपा सीएमओ के बंगले पर पहुंचे। इसके बाद नपा सीएमओ यशवंत वर्मा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

छह घंटे की मशक्कत के बाद दर्ज हुआ मामला
शनिवार की दोपहर एक बजे नपा उपाध्यक्ष भानु प्रताप भदौरिया, पार्षद मनाेज राजावत उर्फ जीवन, भूरे यादव सहित अन्य पार्षदगण दस्तावेज लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इसके कुछ देर बाद नपा सीएमओ यशवंत वर्मा, सिटी कोतवाली टीआई प्रवीण चौहान भी एसपी आफिस पहुंच गए।पुलिस अधीक्षक डा असित यादव को नपा जनप्रतिनिधि मंडल ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए दस्तावेज सौंपे। एसपी चेंबर में नपा जनप्रतिनिधि मंडल की बकायदा वीडियो रिकार्डिंग कराई गई। इसके बाद एसपी ने सिटी कोतवाली टीआई को दोषियों पर केस दर्ज कराने के निर्देश दिए।सिटी कोतवाली में जनप्रतिनिधि मंडल को एफआईआर दर्ज कराने में देर शाम तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर शाम सात बजे केस दर्ज हुआ

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!