18.2 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

यात्रियों से भरी बस पलटने से 3 की मौत, 18 यात्री घायल

Must read

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के करेली में गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना लिंगा बाइपास के पास हुई, यहां एक यात्री बस पलट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल भेजा।

 

यह दुर्घटना रात 10.30 से 11 बजे के बीच हुई। पारुल ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हुई है। जानकारी मिली है कि बस वैवाहिक कार्यक्रम से लोगों को लेकर सतधारा से बांसखेड़ा जा रही थी। घटना स्थल करेली से करीब 10 किमी दूर है। दुर्घटनाग्रस्त बस को बाद में सीधा कर दिया गया। मृतकों के नाम कार्तिक गुर्जर (16), पहलवान सराठे (60) और उदयराम ठाकुर (55) हैं। ये तीनों बांसखेड़ा थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर के निवासी हैं।

 

 

घटना के संबंध में करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि एक बस साईंखेड़ा थाना क्षेत्र से बरमान सतधारा किसी कार्यक्रम में आई थी। कार्यक्रम से लौट कर ये लोग वापस जा रहे थे। बस के ड्राइवर ने बस को फोरलेन हाईवे पर रॉन्ग साइड में डाल दिया, जिससे डिवाइडर से बस टकरा गई और पलट गई। बस के पलटने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक बालक की अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। बाकी घायलों को अस्पताल भेजा है, उनमें से 5 को जिला अस्पताल भेजा है। बस को ड्राइवर ने रॉन्ग साइड में डाल दिया था, जिससे खतरा अधिक बढ़ गया था। ड्राइवर की लापरवाही से घटना हुई है, इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!