गुना।गुना के आरोन में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर घायल है। घटना शनिवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। तीनों पुलिसकर्मियों के शव जिला अस्पताल लाए गए हैं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोन इलाके में रात्रि गश्त कर दौरान पूरी घटना हुई। पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की बात सामने आ रही है। बदमाशों ने छुपकर पुलिस टीम पर फायरिंग की। चार पुलिसकर्मियों को गोली लगी है। SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शहरोक के जंगल में कुछ बदमाश काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे थे, उन्हीं के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पांच हिरण और एक मोर के अवशेष जब्त किए हैं।
एसपी राजीव कुमार मिश्रा का कहना है कि सगा बरखेड़ा की तरफ से बदमाशों के जाने की सूचना मिली थी। इनकी घेराबंदी के लिए 3-4 पुलिस टीम लगाई गई थीं। शहरोक के जंगल में 4-5 बाइक से बदमाश जाते हुए दिखे। बाइक पर बीच में बोरे में कुछ रखा हुआ था। पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 7-8 बदमाशों की पुलिस को सूचना मिली थी। बदमाश मोटरसाइकिल सवार थे। पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू की। हमारे परिवार के तीन जांबाज सदस्यों की मौत हो गई। अपराधी कोई भी हो, पुलिस से बचके जा नहीं सकते। कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई हमलावरों पर की जाएगी। ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी।