भोपाल। भोपाल की तीन प्रमुख स्कूलों (सेंट मेरी, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल गांधीनगर, केवी 1) और खजूरी रोड स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ है। यह मेल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से भेजा गया था और तमिल भाषा में लिखा गया था। मेल में 2:45 बजे सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई थी और बच्चों को बचाने की चेतावनी भी दी गई थी। इस घटना के बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया, और पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IT एक्ट और BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3 स्कूलों और नेशनल फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी
भोपाल के तीन स्कूलों – सेंट मेरीज, पोद्दार इंटरनेशनल और केवी 1 को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। इस मेल में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई थी और बच्चों को बचाने की चेतावनी दी गई थी। साथ ही खजूरी रोड स्थित नेशनल फोरेंसिक लैब को भी इसी प्रकार का धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
मेल में क्या लिखा था
यह धमकी भरा मेल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आया था, जो तमिल भाषा में था। मेल में 2:45 बजे सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई थी और लिखा था, अगर बच्चों को बचा सकते हो तो बचा लो।” इसके बाद पुलिस ने तुरंत अलर्ट होकर स्कूलों में छानबीन की और दो घंटे तक जांच की।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले भी भोपाल के पिपलानी स्थित हरमन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आईईडी ब्लास्ट से स्कूल को उड़ाने की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़िए : हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में हाइट के नियमों में किया बड़ा बदलाव