भोपाल | (MADHYA PRADESH) में एक से 30 अप्रैल तक (Government departments) में तबादले होंगे लंबे समय बाद Transfers पर से प्रतिबंध हटेगा। ये (Transfers) की आधिकारिक घोषणा है जो उसने मंगलवार को हुई (Cabinet) बैठक में की थी लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि पिछले साल 23 मार्च को सत्ता में आने के अगले दिन से ही (BJP Government) ने तबादले शुरू कर दिए थे तब 24 मार्च को राजगढ़ (Collector) रहीं निधि निवेदिता को हटाया गया था |
ये भी पढ़े : सिंधिया को भोपाल में मिला ठिकाना, CM और पूर्व CM के पड़ोसी हुए सिंधिया
इकबाल सिंह बैंस नए मुख्य सचिव बने थे और इसी दिन चार आदेश निकालकर पांच आईएएस अधिकारी इधर से उधर किए गए थे तब से अब तक यानी 303 दिन में इस सरकार में विभिन्न (Government departments) में 3 हजार से अधिक (Transfers) किए जा चुके हैं 169 आदेशों के जरिए 187 (IAS Officer) बदले गए|
ये भी पढ़े : महिला से ‘गैंगरेप’ का मामला सामने फार्म हाउस ले जाकर चार लोगों ने किया दुष्कर्म
IPS कैडर में 160 अफसर इधर-उधर हो चुके हैं दोनों कैडर से 80 से 90% (Collector-SP) बदले जा चुके हैं राज्य सेवा के भी सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी बदल चुके हैं इसके बावजूद अभी तबादलों Transfers के 10 हजार आवेदन पेंडिंग हैं अप्रैल में यह संख्या 50 हजार से अधिक हो जाएगी जिला एवं राज्य स्तर पर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के (Transfer collector) के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद होंगे राज्य स्तर पर तबादले सामान्य विभागीय प्रक्रिया से होंगे प्रथम-द्वितीय श्रेणी के तबादले पूर्ववत होंगे कैडर 200 लोगों का है|
ये भी पढ़े : पटवारी, क्लर्क सहित 1152 पदों पर इस जगह निकली भर्ती, जानिए आवेदन पूरी डिटेल
तो 20 प्रतिशत, 201 से 2000 तक 10 प्रतिशत और 2000 से अधिक का कैडर है तो 5 प्रतिशत तबादले होंगे इसमें मामूली संशोधन हो सकता है जिला एवं राज्य स्तर पर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के (Transfer collector) के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद होंगे। राज्य स्तर पर तबादले सामान्य विभागीय प्रक्रिया से होंगे प्रथम-द्वितीय श्रेणी के तबादले पूर्ववत होंगे कैडर 200 लोगों का है तो 20 प्रतिशत, 201 से 2000 तक 10 प्रतिशत और 2000 से अधिक का कैडर है तो 5 प्रतिशत तबादले होंगे इसमें मामूली संशोधन हो सकता है।
ये भी पढ़े : इंदौर में B.Com की छात्रा ने इस वजह से रची थी गैंगरेप की झूठी साजिश जानिए
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप