G-LDSFEPM48Y

युवकों को झूठे केस में फसने वाली 3 महिलाएं गिरफ्तार

ग्वालियर। अभी तक आपने आवारा पुरुषों को ही शराब के लिए लोगों को परेशान करते हुए देखा होगा लेकिन ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के नजदीक एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति के साथ तीन महिलाओं ने इसलिए सिर्फ मारपीट कर दी क्योंकि उसने शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया था ।

 

दरअसल भिंड रोड पर रहने वाले शिवकुमार शर्मा किसी कार्य से रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वह होटल एंबिएंस के नजदीक से गुजर रहे थे। तभी किनारे पर खड़ी तीन महिलाओं ने उनका रास्ता रोक लिया और उनसे पैसे मांगने लगीं। शिवकुमार शर्मा किसी तरह वहां से जाने लगे तो उनका रास्ता रोक कर यह महिलाएं खड़ी हो गई और उन्होंने शिवकुमार शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह शिवकुमार शर्मा अन्य लोगों की मदद से वहां से निकल सके ।क्योंकि मामला महिलाओं से जुड़ा था इसलिए उन्होंने तुरंत ही स्टेशन बजरिया में स्थित पड़ाव थाने की पुलिस चौकी में जाकर संबंधित महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।पुलिस ने अपनी महिला आरक्षकों को मौके पर बुलवाया और उन्होंने उनकी मदद से इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया । इनके खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करने,पैसे मांगने और धमकाने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।पता चला है कि महिलाओं का एक समूह स्टेशन क्षेत्र में अक्सर हंगामा करती रहता है ।यह महिलाएं अक्सर शराब के नशे में चूर रहती हैं। महिला होने का गलत फायदा उठाते हुए यह लोगों से दुर्व्यवहार करने से भी नहीं चूकतीं हैं। कुछ ऐसा ही शिवकुमार शर्मा के साथ हुआ।वो गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड पर रहते हैं और दो दिन पहले किसी कार्य से रेलवे स्टेशन गए थे। यहां वह एंबिएंस होटल चौराहे से रेलवे स्टेशन परिसर में जा रहे थे तभी उनका इन महिलाओं से सामना हो गया। खास बात यह है कि पुलिस ने दो दिन पहले ही इन चार महिलाओं के खिलाफ 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी। उस समय भी यह महिलाएं आपस में एक दूसरे से नशे की हालत में झगड़ा कर रही थी और गाली गलौज कर रही थीं। आसपास माहौल खराब होने से लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था और बाद में हिदायत के साथ छोड़ दिया था लेकिन अपनी आदत से मजबूर यह महिलाएं हंगामा करना नहीं छोड़ी। इसका खामियाजा शिवकुमार शर्मा को भुगतना पड़ा ।इन महिलाओं ने उनका रास्ता रोका शराब के लिए पैसे मांगे और जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो वह अधेड़ व्यक्ति से झूमाझटकी और मारपीट करने से भी नहीं चूकीं। पुलिस ने फिलहाल इन महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है जहां से उनका जेल वारंट बनाया गया है ।पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!