G-LDSFEPM48Y

3 साल की मासूम काजल की मौत, लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर निकाला गुस्सा

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में तीन साल की मासूम बालिका को कार चालक ने कुचल दिया। जिसके बाद घायल बच्ची को जयारोग्य अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना घटना स्थल पर पहुंची तो स्वजन और स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे में धुत था। इंदरगंज थाना पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचाया और हादसे की जांच में जुट गई है। हादसा फूलबाग गुरुद्वारे से नदी गेट को जोड़ने वाली स्वर्ण रेखा लिंक रोड पर शनिवार की रात करीब 10 बजे का है।

दरअसल शनिवार की रात करीब 10 बजे चार साल की बच्ची काजल घर के दरवाजे पर बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट की कार को गली में से तेजी से निकालने लगा। चूंकि वह नशे में था, इसलिए कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और मासूम काजल कार के पहिए के नीचे आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक गली से कार को टर्न कराने का प्रयास कर रहा था। घायल बच्ची को घरवाले जयारोग्य अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

आपको बतादें कि जिस कार ने मासूम को कुचला उस पर एमपी-07-सीजी 9594 नंबर अंकित है। परिवहन विभाग की साइट के अनुसार यह कार राजवीर सिंह पुत्र थान सिंह गुर्जर निवासी आदर्श नगर जड़ेरुआ कलां के नाम से रजिस्टर्ड है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!