الرئيسية प्रदेश छतरपुर में हादसा तेज रफ़्तार कार पानी से भरे कुएं में गिरने से...

छतरपुर में हादसा तेज रफ़्तार कार पानी से भरे कुएं में गिरने से 3 युवकों की मौत 

accident
छतरपुर। मध्यप्रदेश  पर्यटन नगरी खजुराहो में देर रात एक इटिओस कार पानी से भरे कुएं में गिर गई। जिससमें उसके बैठे तीनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। युवक पार्टी मनाकर लौट रहे थे। पर्यटन नगरी खजुराहो में स्थित पुरानी बस्ती के तीन युवक रविवार की शाम बेनीगंज मार्ग स्थित फार्म हाउस पर पार्टी मनाने के लिए गए थे। रात में पार्टी करने के बाद तीनों युवक कार क्रमांक एमपी 16 टी 1959 से लौट रहे थे। तभी उनकी कार रास्ते में पड़ने वाले एक प्राचीन सार्वजनिक कुएं में समा गई।
रात में जब तीनों युवक अपने अपने घर नहीं लौटे तो उनके स्वजनों ने सोमवार की सुबह तलाश शुरू की। बेनीगंज मार्ग स्थित सार्वजनिक कुएं में जब देखा गया तो पानी में कार डूबी हुई दिखाई दे रही थी। स्वजनों ने तत्काल खजुराहो थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन मशीन से कार को बाहर निकाला तो कार के अंदर पुरानी बस्ती निवासी भूपेंद्र सिंह चंदेल, जुझार सिंह एवं भोलू राजा मृत अवस्था में पाए गए। तीनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम कराने के उपरांत उनके स्वजनों को सौंप दिए हैं।
error: Content is protected !!
Exit mobile version