कुंभ में 30 साधु कोरोना पॉजिटिव निकले, निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से हटने का किया फैसला

उत्‍तराखंड  के हरिद्वार  में चल रहे कुंभ के बीच अभी तक 30 साधु कोरोना की RT-PCR tests में पॉजिटिव निकले हैं. यह खबर तब सामने आई है जब, हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में 10 से 14 अप्रैल के बीच 1700 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बीच आशंका जताई जा रही है कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक जमावड़ा कोविड-19 के मामलों में आ रहे जबरदस्त उछाल को और तेज कर सकता है. यह ताजा जानकारी आज शुक्रवार को एएनआई के मुताबिक सामने आई है. वहीं, कल पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीते पांच दिन में मेला क्षेत्र में 2,36,751 कोविड जांच कीं, जिनमें से 1701 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

हरिद्वार कुंभ में शामिल संतों के 13 अखाड़ों में से एक निरंजनी अखाड़े ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और राज्य में खराब होती स्थिति के मद्देनजर बृहस्पतिवार को आयोजन से हटने का फैसला किया. निरंजनी अखाड़ा के सचिव रवींद्र पुरी ने बताया, ” मुख्य शाही स्नान 14 अप्रैल को मेष संक्राति के साथ संपन्न हो गया. हमारे अखाड़ा में कई लोगों में कोविड-19 के लक्षण सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमारे लिए कुंभ मेला संपन्न हो गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!