भोपाल :- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में 307 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14604 पहुंच गया है। वहीं अब तक मध्य प्रदेश में सामने आए 307 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में 2772 एक्टिव केस, अब तक 598 मौतें 11234 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।
प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 2772 बची है। मध्य प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत पहुंच गया है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 598 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। राज्य में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 1029 है। वहीं प्रदेश में अब तक 3,98329 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है।
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में इंदौर में 34, भोपाल में 51, बुरहानपुर में 3, सागर में 10, खंडवा में 5, उज्जैन में 1, मुरैना में 78, ग्वालियर में 28, जबलपुर में 7, खरगौन में 9, भिंड में 6, देवास में 11, रतलाम में 2, बड़वानी में 7, नीमच में 1, राजगढ़ में 3, श्योपुर में 2, बैतूल में 3, शाजापुर में 3, छिंदवाड़ा में 1, शाजापुर में 1, विदिशा में 3, टिकमगढ़ में 6, दमोह में 2, पन्ना में 11, दतिया में 3, शिवपुरी में 5, गुना में 3, सिंगरौली में 1, झाबुआ, निवाड़ी में 1, अलीराजपुर में 4 मामले सामने आए है।