Friday, April 18, 2025

जिला ग्वालियर में 332 एक्टिव केस और 14 संक्रमित मिले

 ग्वालियर।  जिले में काेराेना का ग्राफ अब तेजी से कम हाेता जा रहा है। मरीजाें की संख्या कम हाेने से प्रशासन और  स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि अनलाक हाेने के साथ ही बाजाराें के खुलने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन लगातार भीड़ कंट्राेल करने में जुटा हुआ है। जिससे संक्रमण काे फैलने से राेका जा सके।

जिले में अब कोरोना के 332 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं शनिवार को कोराेना जांच रिपोर्ट में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना महामारी के चलते शहर में अब तक 52 हजार 981 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 52049 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं शनिवार को 3075 लोगों की जांच में 14 संक्रमित मिले। शनिवार को चार लोगों की मौत सहित सरकारी आंकड़ों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 हो गई है। कोरोना के शनिवार को 3112 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

यहाँ बरते सावधानी – काेराेना मरीजाें की संख्या कम हाेने के बाद प्रशासन ने कुछ पाबंदियाें के साथ बाजार खाेलने की अनुमति दे दी है। साथ ही व्यापारियाें काे हिदायत दी है कि वह सुरक्षित शारीरिक दूरी एवं मास्क के नियम का पालन जरूर करें। हालांकि इस हिदायत का कई बाजाराें में काेई असर दिखाई नहीं दे रहा है। बाजार खुलते ही सुभाष मार्केट, महाराज बाड़ा, हजीरा पर लाेगाें की भीड़ उमड़ने लगी है। सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना ताे दूर लाेग मास्क तक लगाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!