छतरपुर। छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस बात का खुलासा किया कि उन्हें भाजपा से 35 करोड़ रुपए का ऑफर आया था। उन्होंने कहा कि ये लोग मुझे 35 करोड़ रुपए देकर भाजपा में शामिल करना चाहते थे। इसके साथ ही एक मंत्री पद भी दे रहे थे।
दरअसल, विधायक नीरज दीक्षित अपनी विधानसभा क्षेत्र की आलीपुरा पंचायत में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए। विधायक ने सार्वजनिक और खुले तौर पर आरोप लगाया कि सरकार के पास काम और विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं है। कई हजार करोड़ रुपए कर्जे में है, लेकिन विधायकों को खरीदने के लिए पैसा है।
Recent Comments