Saturday, April 19, 2025

मशहूर शायर को थमाया 36 लाख बिजली बिल, मंजर भोपाली ने कही ये बड़ी बात

भोपाल। आम लोगों को अक्सर बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायतों की खबर आती रहती हैं लेकिन इस बार विश्व विख्यात मशहूर शायर मंजर भोपाली को ही बिजली कंपनी ने गफलत में 36,86,660 का बिल थमा दिया। मामले पर मंजर साहब ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए शहर छोड़ने तक की चेतावनी दे दी।

मंजर भोपाली ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक माह का बिल 36 लाख रुपये का भेजा है..इससे ज्यादा लापरवाही क्या होगी ऐसे में हुकूमत कैसे लोगों को रहने देगी…लोग बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं..मैं मुख्यमंत्री के घर में काम कर उन्हें सेवाएं देकर यह बिल चुंकाऊ या फिर दूसरा रास्ता हो तो वो सरकार बताए उन्होंने कहा कि जल्द इन भूल को सुधारा नहीं गया तो शहर छोड़ दूंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!